अगर आप कोरोना की वजह से डिफ्रेशन ,स्ट्रैस में है तो काउंसिलिंग ही हल है
2-मई,2021
रायपुर-{जनहित न्यूज़}
क्या करूं?कैसे करूं? किससे कहूँ? और किसको बताऊं ? और ऐसे हालात में कौंन साथ देगा?
इन दिनों यह सब बातें आम व्यक्ति के जेहन में निरंतर कौंध सी रही हैं और इसी का नतीजा है कि हम कोरोना को हराने में कुछ कमजोर पड़ रहे हैं परंतु ऐसा है नहीं, आप अपने मनोबल को पूर्ण रूप से मजबूती के साथ इस वैश्विक बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार रखें आज हम आपको एक ऐसे मार्गदर्शन का रास्ता दिखाएंगे जोकि आपके मन में उठ रहे कई सवालों का जवाब भी होगा क्रिएटिव आइस प्रमोशन के तत्वाधान में डॉक्टर नीता शर्मा के द्वारा काउंसलिंग कर आपको उन सभी चीजों से अवगत कराएंगे जो कि इन दिनों आपके दिलो-दिमाग पर एक प्रश्नवाचक चिन्ह लेकर घर करके बैठी हुई है स्वयं डॉक्टर न बने। हमसे जुड़े ताकि हम आप लोगो का मार्गदर्शन करते हुए आपके स्ट्रैस और आपके डिप्रेशन को किसी हद तक ठीक कर सके।
डॉ नीता शर्मा यूं तो किसी परिचय की मोहताज़ नही है फिर भी आपको उनका कुछ संछिप्त परिचय देना उचित होगा, ज्ञात हो कि विगत दिनों
डॉ नीता शर्मा को महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के हाथों सम्मानित करते हुए कोरोना योद्धा के रूप में खिताब दिया गया
रायपुर। राजधानी के शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय के शहीद राजीव पांडेय सभागार में महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न ज़िलों से आईं अलग-अलग क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाली उन महिलाओं का सम्मान किया गया जिन्होनें शिक्षा, स्वास्थय, महिला बाल विकास, लोककला, नृत्य, सौंदर्य स्पर्धा और सामाजिक कुरुतिओं के निवारण हेतु कार्य किया है और प्रदेश का नाम रोशन किया। ऐसी वीरांगना महिलाओं को राज्यपाल महोदया द्वारा शॉल और सम्मान पत्र देकर आशीर्वाद दिया गया। और भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उसी कड़ी में डॉ नीता शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
अब यहाँ ये बताना लाजमी हो जाता है की डॉ नीता शर्मा जो कि इस विषम परिस्तिथियो में सभी वर्ग समुदाय के लोगो मे जो कोरोना का भय व्याप्त है उसे काउंसिलिंग के द्वारा उसे निकाल कर आपको उचित मार्ग दर्शन भी देंगी आप डारे नही भयभीत भी न हो किसी भी प्रकार के डिफ्रेशन अथवा स्ट्रैस में न आये आप निष्फिकर हो हमारा सहयोग ले हम काउंसलिंग के द्वारा ही आपके मन मे बैठे हर उस सवाल का जवाब देंगे जिसके कारण आप परेशान से है।
काउंसलिंग के लिए संपर्क करे डॉ नीता शर्मा 9993546232
सतीष कटियारा
9300033301
क्रिएटिव आइज प्रमोशन रायपुर ( छः ग.)



