हैंड्सग्रुप ने स्वर्गीय सुधामी देवी का कराया सफल नेत्रदान
11 जनवरी 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}नबिलासपुर सुधामी देवी के नेत्रदान से दो लोगो को मिलेगी रोशनी। बंगाली पारा सरकंडा निवासी श्रीमती सुधामी चावला का स्वर्गवास हो गया है । उनके पुत्र सत्यपाल,श्रवन, ओम प्रकाश ने नेत्रदान करवाने हैंड्सग्रुप से संपर्क किया। हैंड्सग्रुप के सदस्य सिम्स से डॉ पुष्पलता व डॉ आरुषि व नेत्रदान सालहाकर धर्मेंद्र देवांगन के साथ उनके निवास जा कर सफल नेत्रदान किया।
अब दो लोगो के अंधेरे जीवन में रोशनी आएगी स्व सुधामी देवी जी के दान से|