सुनील पाण्डेय (जैकी पाण्डेय) व विवेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में हो रहा नगर आगमन समर्थको व संगठन में खुशी की लहर…
11 फ़रवरी 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख,विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता विहीप एवं संस्थापक भारतीय धरोहर विजय शंकर तिवारी आज अल्प आवास के लिए बिलासपुर पधार रहे हैं।
माँ कौशल्या की पावन धरा चंदखुरी राम वन पथ के दर्शन के पश्चात उनका सुनील पांडे( जैकी पांडेय) और विवेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर आगमन हो रहा है वह यहां उनके निज निवास राजघराना में पधार रहे है।
वे अपने काफिले के साथ रायपुर से रवाना हो चुके हैं और 2:00 बजे तक उनके यहां पहुंचने की संभावना बताई जा रही है।
नगर में यह खबर फैलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई ,और समर्थक उनके आगमन पर जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारियों में लग गए है।
ज्ञात हो की विजय शंकर तिवारी का यह नगर में प्रथम आगमन है जिससे सनातनियों में खुशी का माहौल बन गया है, बताते चले कि राम मंदिर निर्माण में श्री तिवारी की अहम भूमिका रही है।