आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित 02 कि.ग्रा.गांजा जप्त…
11 फरवरी 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर बिल्हा पुलिस के द्वारा अवैध गांजा तस्करी करने वाले अंतर जिला आरोपी को 20 B NDPS Act में किया गया गिरफ्तार। बिल्हा पुलिस के द्वारा 02 कि0ग्रा0 गांजा को किया गया जप्त
गांजा तस्करी करने में प्रयुक्त मोटर सायकल को किया गया जप्त। विवरण पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा जिला बिलासपुर पुलिसिंग में कसावट लाने के उद्देश्य से लगातार पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करते अवैध कार्य में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की हिदायत देते ही थाना बिल्हा पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक, चकरभाठा कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशोर केवट के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र के मामूर मुखबिर को सक्रिय कर अवैध गतिविधि करने वाले को सुचना पर पकड़ा।
दिनांक 10.02.2024 को जरिए मुखबीर सूचना मिला की एक व्यक्ति अपने मोटर साइकिल HF DELUXE क्रमांक CG 25 E9304 लाल-काला रंग का, अपने ग्रे कलर के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है एवं बिक्री करने के लिए जा रहा है कि सूचना पर तत्काल बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंचकर धरपकड़ कर्यवाही किया, धरपकड़ में पकड़ाए व्यक्ति अपना नाम अजय उर्फ दीपक गिरी बताया जो एक ग्रे कलर के पिट्ठु बैग के अंदर 2 KG अवैध गांजा रखना बताया और उसका कीमत 20,000₹ बताया, पुछताछ करने पर उसने बताया कि उसका उम्र 22 साल है वर्तमान में वह सावरकर नगर टाटीबंध थाना कबीरनगर जिला रायपुर में रहता है, आरोपी के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने/ बेचने के आरोप में 20B NDPS Act के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ बाद न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना बिल्हा से प्रभारी निरीक्षक किशोर केवट, आरक्षक रंजीत, गोवेर्धन, सुमंत, सचिन और दिनेश पटेल का विशेष योगदान रहा।
मादक पदार्थ गांजा
2 किलोग्राम गांजा कीमती 20,000 रूपये
मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स क्रमाँक सीजी 25 ई 9304 लाल काला रंग का
आरोपी का नाम
अजय उर्फ दीपक गिरी पिता अनिल गिरी उम्र 22 साल निवासी सावरकर नगर टाटीबंध थाना कबीर नगर जिला रायपुर छ0ग0*