सिम्स की नेत्र विशेषज्ञों की टीम के सहयोग से हैंड्सग्रुप ने करवाया सफल नेत्रदान…
26 जुलाई 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर सरकंडा निवासी श्री विजय चावला का गुरुवार को अकास्मिक स्वर्गवास हो गया। वे स्व जाधव दास चावला सुपुत्र थे। उनके पुत्रों लक्की व जय ने नेत्रदान हेतु हैंड्सग्रुप से संपर्क किया। हैंड्सग्रुप के अध्यक्ष अविनाश आहूजा ने सिम्स की टीम को जानकारी दी , सिम्स से नेत्रदान सहलाकर धर्मेंद्र देवांगन, डॉ अखिल गर्ग और डॉ संजय चौधरी व टीम के साथ उनके निवास स्थान जाकर सफल नेत्रदान करवाया
निरंतर नेत्रदान महादान की मुहिम चलाकर लोगो में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है हैंड्सग्रुप के द्वारा। हैंड्सग्रुप द्वारा पिछले 10 वर्षों में लगभग 500 लोगो ने मरणोपरांत नेत्रदान किया है । जिससे सैकड़ो लोगो के जीवन में नेत्रज्योत जली है।
अब भी लगभग 100 लोग इंतज़ार में है , जिसमें बच्चे भी शामिल है। कोई नेत्रदान करे तो उनके जीवन में ज्योत जले।