01 अगस्त 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर आज नई दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने अन्य सभी साथी सांसदों के साथ छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल रमेन डेका का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर तोखन साहू ने राज्यपाल को अंगवस्त्र एवं रामचरित मानस की प्रति भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की। मुलाकाती दौर के बाद उन्होंने राज्यपाल रमेन डेका से कहा कि उनके कुशल नेतृत्व क्षमता से राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग सांसद विजय बघेल, राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय, कांकेर सांसद भोजराज नाग, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज, बस्तर सांसद महेश कश्यप और रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया मौजूद रहें। सभी ने नवनियुक्त राज्यपाल से सौजन्य भेंट की और राजकीय कार्यों में उनके साकारात्मक शयिग की अपेक्षा की। भेंटवार्ता के इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के पिता बलदाऊ साहू भी उपस्थित रहें। संयोगवश उनका जन्मदिन भी था अतः सभी उपस्थित सदस्यों ने उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद लिया।
राज्यपाल के स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संतोष साहू, जलेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।