बच्चे की गर्दन में गोली लगने से हुई दर्दनाक मौत!
3-दिसंबर,2020
मुरादाबाद-{जनहित न्यूज़}
पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति द्वारा चलाई गई गोली पड़ोस की छत पर अपनी मां के साथ बैठे 7 साल के बेटे को जा लगी. बच्चे की इलाज के दौरान मौत और मां के भी घायल होने की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.ये घटना उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की है. घटनाक्रम के अनुसार, जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन की हिमगिरि कालोनी में रहने वाले खूब सिंह का अपनी पत्नी ममता से घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि खूब सिंह, अपनी पत्नी को जान से मारने के लिए अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर छत पर पहुंंच गया. खूब सिंह ने जैसे ही पत्नी ममता पर गोली चलाई वह तो बच गई लेकिन घर के सामने वाली छत पर अपनी मां के साथ पढ़ रहे 7 साल के पुनीत की गर्दन में गोली जा लगी. साथ ही मां रचना भी घायल हो गई.