मनोहर पमनानी बने भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष…
26 अगस्त 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] 21 अगस्त बुधवार को स्थानीय होटल बंसीवाला में भारतीय सिन्धु सभा बिलासपुर शाखा की आम बैठक हुई,जिसमे संस्था के महामंत्री राम सुखीजा के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुवात की गई व सर्वप्रथम सिंधी समाज के ईष्ट देव श्री झूलेलाल सांई का स्मरण करते हुए उनका जयघोष किया गया।
इसके पश्चात मनोहर पमनानी को भारतीय सिंधु सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उपस्थित सदस्यों द्वारा अभिनन्दन किया गया,
संस्था के अध्यक्ष शंकर मनचंदा द्वारा सिंधी समाज के मेघावी बच्चो को प्रोत्साहन देने के लिए भारतीय सिंधु सभा के कार्यक्रम
” प्रतिभा सम्मान समारोह ” का 29/9/2024 दिन रविवार व स्थान श्री झूलेलाल मंगलम तय किया गया व इसके पूर्व संस्था कि महिला शाखा द्वारा 28/9/24 को पंचायत भवन सिंधी कालोनी मे “बच्चों के सांस्कृतिक ” कार्यक्रम की भी रूपरेखा तय की गई।
बैठक में सभी का स्वागत व आभार प्रदर्शन महामंत्री राम सुखीजा द्वारा किया गया। बैठक में पूज्य सिंधी सेण्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा, रमेश लालवानी, मनोहर पमनानी, हरीश भागवानी, नानक खटूजा, हरीश भागवानी, अमर चावला, दयानंद तीर्थनी, अमर पमनानी,अभिषेक विधानी,कैलाश आइलानी,डॉ सतीश छुगानी, हुन्दराज मोटवानी, रमेश मेहरचंदानी, सतीश लाल, गुरबक्श जैसवानी, मोहन जैसवानी, मोहन मोटवानी, राम लालचंदानी, मुकेश विधानी, प्रताप आइलानी, हरगुन कारड़ा, दिलीप मनवानी,CA कमल बजाज, विनोद जीवनानी, हरीश कोडवानी, भरत आडवाणी, सोनू गांधी, राम चावला, जगदीश जिज्ञासी, जगदीश नागदेव, इत्यादि सदस्य शामिल थे।