नित्य हो रहादिव्यजोत का दर्शन श्रद्धालु कर रहे सांई झूलेलाल जी से परिवार की सुख समृद्धि की कामना…
30 अगस्त 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर श्री वरुण देवता सांई झूलेलाल चालिहा महोत्सव झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा स्थानीय मोटूमल भीमनानी (सेवा सदन) सिंधी धर्मशाला गोल बाजार में श्रद्धा भक्ति हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है।
40 दिवसीय धार्मिक आयोजन के आज 38 दिन समाज के भारी संख्या में लोगों ने दिव्य जोत के दर्शन कर मनोकामना दीप जलाकर सांई झूलेलाल की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया…
महोत्सव में जय झूलेलाल मंदिर नागपुर के श्रद्धेय महंत श्री मोहन दास ठाकुर जी के श्री मुख से दिव्य सत्संग एवं जय झूलेलाल म्यूजिकल पार्टी भुसावल के भाई अमर जग्या एवं भाई किशोर कारडा के शानदार संगीतमय भजनो का कार्यक्रम दिनांक 28 अगस्त से 31 अगस्त प्रतिदिन होगा…
आयोजन के आज 38 वें दिन प्रतिदिन की तरह प्रातः 8:30 बजे गायत्री मंदिर के पंडित ऋषि पटेल के द्वारा हवन (वरुण देव यज्ञ) मंत्रोच्चार , श्रद्धा भक्ति के साथ विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। श्रद्धालु भक्तजनों के द्वारा हवन कुंड की परिक्रमा , मनोकामना दीप जलाकर कर परिवार की सुख ,शांति, समृद्धि ,की कामना की गई।
प्रातः 10:00 बजे भाई वरियाराम गुरुद्वारा शनिचरी पड़ाव से गुरुद्वारा प्रबंधक भाई अमरलाल वाधवानी की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहब का दीवान सजाया गया।
इस अवसर पर अपने दिव्य सत्संग में श्रद्धेय महंत श्री मोहनदास ठकुर जी ने गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी द्वारा आरती अरदास की। भाई अमर जग्या एवं किशोर कारडा ने शानदार भजन गाकर भक्तों को खूब झुमाया,,
उनके द्वारा प्रस्तुत भजन छो कयां परवाह सतगुरु वेठो आ, मुहिंजो गुरु त पीरन जो पीर आ,ओ मुहिंजा सांई जीअं तूं हलाई, जैसे अनेक भजनों पर भक्त झूम उठे।
भुसावल से आए भाई श्री किशोर कारडा ने प्यारी सी कथा बताकर समझाएं कि प्रभु के द्वार जाकर हमेशा शुक्रिया करना चाहिए लेकिन आज कल हम भगवान से शिकायत करते हैं। उनके द्वारा गए गए भजन मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है इस भजन पर उपस्थित भारी जन समुदाय में सब की आंखें नाम हो गई
दोपहर 12:00 बजे महंत बाबा मोहन दास ठकुर जी के द्वारा भोग साहब एवं आरती अरदास पल्लव , पहनकर सभी के लिए सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना कर सर्वधर्म समाज, की खुशहाली एवं विश्व कल्याण के लिए अरदास की प्रसाद वितरण पश्चात् दोपहर 1:00 बजे से 3:00 तक भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों ने भंडारा ग्रहण किया।
आज के आयोजन में प्रमुख रूप से झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जगदीश हरदवानी, रूपचंद डोडवानी, हरीश भागवानी,माधव दास आडवानी,प्रीतम दास नागदेव नानक नागदेव मुरली मलघानी, प्रकाश आडवानी, विजय हरियानी,फेरु आडवानी,इंद्रजीत गंगवानी, राजकुमार मनचंदा, आनंद लालवानी,आनंद देसर, ओम जीवनानी हरीशलाल हरदवानी, हरीश डोडवानी, हरदास आसवानी,उत्तम बोदवानी, गन्नू चावल, जगदीश जग्यासी,सेवक वाधवानी, रमेश मेंहरचंदानी, भाई प्रताप राय वाधवानी,
सरिता डोडवानी, लता हरदवानी, कंचन रोहरा, आशा नागदेव,दिव्या चावला, मधु हिंदूजा, रेशमा मेहानी, ज्योति नागदेव,प्रिया हरियानी, आशा रोहरा, मोनिका नत्थानी ,प्रेरणा नत्थानी, मीरा हरजानी,वर्षा वाधवानी,सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य जन्म उपस्थित रहे।
आयोजन में आज 30 अगस्त प्रातः 11:00 बजे से बहराणा साहब की की पूजा अर्चना अर्चना महंत बाबा श्री मोहन दास ठकुर जी के सानिध्य में श्रद्धा भक्ति एवं विधि विधान के साथ संपन्न होगी।
आयोजन समिति ने श्रद्धालु भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।