Fri. Oct 18th, 2024

08 अक्टूबर 2024

बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार में 40 दिवसीय 5 अखंड जपजी साहिब पाठ काआरंभ भाई साहेब जसकीरत सिंह साहिब के द्वारा किया गया उन्होंने विश्व कल्याण के लिए अरदास भी की ,गुरुद्वारा प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी ने बताया कि आज प्रारंभ होने वाले जपजी साहिब पाठ में शहर के सभी श्रद्धालु इसमें अपनी सेवाएं देते हैं और दिन-रात लगातार बड़ी श्रद्धा एवं आस्था के साथ अखंड जपजी साहिब का पाठ किया जाता है ,प्रातः 5:00 बजे सभी श्रद्धालुओं के द्वारा सुखमनी साहिब का पाठभी किया जाएगा, दरबार के सेवादारी डा.हेमंत कलवानी ने सारी साथ संगत से अपील की है कि इस इच्छा पूरक 40 दिवसीय अखंड जपजी साहिब पाठ में सपरिवार शामिल हो कर पुण्य लाभ प्राप्त करें , आज के कीर्तन दरबार में नवसारी से आये भाई साहेब श्री सन्नी मूलचंदानी ने संगत को सत्संग कीर्तन से निहाल किया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार के सेवादारी भाई साहब मूलचंद नारवानी,सोनू मूलचंदानी ,पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, मुरली कुकरेजा, प्रकाश माधवानी,प्रकाश जज्ञासी ,नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, दिलीप जगमलनी,राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी ,नरेश मेहरचदानी ,भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी ,जगदीश जज्ञासी, विष्णु धनवानी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी, विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हर्षपाल, कंचन रोहरा, ज्योति हिंदूजा,पलक माखीजा, राखी ईदनानी, पिंकी नागवानी,वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी ,रमेश भागवानी, अविनाश हिंदूजा एवं अनेक सेवादारी उपस्थित थे।

You missed