रास-गरबा से आनंदित हुआ ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल•••छात्र-छात्राओं संग झूम उठी शिक्षिकाएं◆●◆
07 अक्टूबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी विगत वर्षों की परंपरागत नवरात्रि के प्रथम दिवस पर शंखनाद का आयोजन किया जाता है। वहीं नवरात्रि की पंचमी पर गरबा का आयोजन भी भव्य रूप से मनाया जाता है
और इसी तारणम्य में आज ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में गरबा-रास का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा शानदार गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
तथा इस भव्य आयोजन में सभी ने अपनी शानदार भूमिका निभाई।
प्रथम चरण में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने शंखनाथ की एक अभूतपूर्व प्रस्तुति देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की वही ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन को अग्रसर दिशा दी..
और फिर शुरू हुआ आज का मुख्य आयोजन रास – गरबा का रंगारंग कार्यक्रम गरबा का ड्रीमलैंड हायर सेकेण्डरी स्कूल में विगत कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आरंभ में ड्रीमलैंड की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार एवं वाइस प्रिंसिपल श्रीमती तपोषी सरकार द्वारा मां दुर्गा के फोटो समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके आरंभ किया गया।
इसके पहले शिक्षक शिक्षिकाओं का शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें निम्नलिखित शिक्षिकाओं ने पुरस्कार ग्रहण किया।
1) श्रीमती तपोषी सरकार
( प्रथम स्थान )
2) दीपाली विश्वास
(द्वितीय स्थान)
3) प्रतिभा गर्ग (तृतीय स्थान)
सीमा भट्टाचार्य दीपाली विश्वास एवं कक्षा 12वीं की विद्यार्थी सुमेधा विश्वास एवं कक्षा 12वीं के ही विद्यार्थी चिराग के द्वारा बेहद ही सुंदर धूमाची नृत्य प्रस्तुत किया गया
चारों हाउस के छात्र-छात्राओं के द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
शिक्षिकाओं ने भी नृत्य में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल आयोजन में कार्यक्रम व्यस्थापक एमोस सैवल और ड्रीमलैंड के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व एवं विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आज के इस महत्वपूर्ण आयोजन को ड्रीमलैंड हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्यनरत छात्र – छात्राओ के परिजनों के अलावा नगर के प्रभुत्वजनो ने सराहा..
वही शिक्षा के साथ धार्मिक आस्थाओं से बच्चों को जोड़ने की इस कड़ी का नगर में चर्चा का विषय बन गया।