मिस्टर फ़रफेक्ट शॉप रहा अव्वल…!
छोटी सी दुकान में बड़े मार्केट की तर्ज पर मिली वैरायटी की संपूर्ण श्रृंगला..
दीवाली की खरीदी में उमड़ा युवाओं का जनसैलाब●●●
03 नवंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर अब जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी कपड़ा मार्केट का हब बन गया है,हर दिन एक नई कपड़ा शॉप खुल रही है ।
ज्ञात हो कि जरहाभाठा से लगी कई कॉलोनियों बस गई है और उन्ही खरीदारों को मैन मार्केट से कम दाम पर नजदीक ही सारे वस्त्र मिल जा रहे है बस यही कारण है कि दीपावली की खरीदी करने लोगो ने भीड़-भाड़ से बचने क्षेत्र में ही खरीदी करना उचित समझा दरअसल सिंधी कॉलोनी में एक युवा मिस्टर जय ने एक
नए अध्याय का की शुरुआत कर दी बड़े मार्केट की तर्ज पर और क्षेत्र के पास ही होलसेल रेट में युवाओं के लिए अत्याधुनिक जीन्स शर्ट की भारी रेंज उपलब्ध कराई तो युवाओं में मिस्टर फ़रफेक्ट की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया।
वैसे तो दीवाली की खरीदी करने युवाओं की भीड़ शनिचरी गोल बाजार सदर बाजार की ओर आकर्षित होती थी लेकिन इस वर्ष सभी मार्केट को फेल करते हुए इस बार दिवाली में सिंधी कॉलोनी स्थित कपड़ा मार्केट के मिस्टर फ़रफेक्ट ने जलवा बिखेर दिया और हर युवा की पहली पसंद बन गई कपड़ा दुकान
मिस्टर परफेक्ट के नाम से जिसने युवाओं के साथ ही सभी वर्ग आयु के लोगों का मन मोह लिया कई प्रकार की वैरायटी जींस और शर्ट की वहा उपलब्ध रही।
पहले हर व्यक्ति दिवाली की खरीदी करने मार्केट जाता था लेकिन इस बार कॉलोनी में रेडीमेड मार्केट धीरे-धीरे विस्तृत रूप से अपने पर फैला रहा है और दिवाली के दो दिन पहले से ही हर उम्र वर्ग के लोग यही से खरीदी करने लगे इस भीड़ की शक्ल में समूह को देखते हुए यह प्रतीत होता है कि आसपास के लोग अब मार्केट जाने की बजाय यही से खरीदी करने में ज्यादा इंटरेस्ट रखेंगे और यह बहुत सुखद अनुभव है।
वहां के लोकल दुकानदारों और स्थानीय व्यक्तियों के लिए भी कि जिनको अब कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा मार्केट से कम दर पर एक से एक वैरायटी का कलेक्शन वो भी घर के पास ही मार्केट में उपलब्ध हो रही है यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।