ड्रीमलैंड हॉयर सेकेंडरी स्कूल में नशे व साईबर ठगी के प्रति लगी पाठशाला…पुलिस अधीक्षक व एडिशनल एसपी अर्चना झा रही मुख्य अतिथि-●
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर आज चेतना अभियान के तहत ड्रीमलैंड हॉयर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित नशे के व साईबर ठगी के प्रति लगाई गई जागरूकता की पाठशाला जिसमे। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में बिलासपुर में चलाए जा रहे “चेतना अभियान” के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती अर्चना झा द्वारा महिला संबंधी अपराध, साईबर अपराध, नशा से दूर रहने तथा यातायात नियमो के संबंध में स्कूली छात्र/छात्राओ की दी गई।
जानकारी आज ड्रीमलैंड हॉयर सेकेंडरी स्कूल में बिलासपुर पुलिस द्वारा “चेतना अभियान’’ में ड्रीमलैंड हॉयर सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत बच्चों की शानदार प्रस्तुति देख पुलिस अधीक्षक हुए अभिभूत बच्चों ने जागरूकता की अलख जगाने में कोई कसर नही छोड़ी वही लोक संगीत राऊत नाच की बेहद खूबसूरत प्रस्तुति में भी नशे व साईबर फ्रॉड के प्रति का समावेष सचमुच सराहनीय रहा।
आज के इस आयोजन में नुक्कड़ के साथ ही चेतना अभियान के सिलोगन भी बेहद प्रभावशाली रहे नुक्कड़ में नशे के प्रति एक प्रस्तुति देखकर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा ने भी बच्चो के उत्साहवर्धन में खड़े होकर
तालियां बजाई और तो और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तो इस अभियान के लिए ड्रीमलैंड स्कूल के बच्चों को ब्रांड एंबेस्डर की भी घोषणा कर दी वही उन्होंने इसी तरह के जागरूकता अभियान में इन्ही बच्चों की उपस्तिथि के लिए भी कहा।
ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा लगातार लोगो को किया जा रहा है जागरूक बिलासपुर पुलिस द्वारा “चेतना अभियान’’ के तहत लगातार लोगो को नशे के विरूद्ध जागरूक करने,सडक सुरक्षा से संबंधित जानकारी, महिला संबंधी अपराध एवं साईबर संबंधी अपराधो से बचाव के सम्बंध में लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत हर स्कूल में ऐसी पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा के द्वारा स्कूल में पढने वाले छात्र छात्राओ, शिक्षको एवं अन्य स्टाफ को साईबर अपराध, महिला संबंधी अपराध एवं यातायात नियमो तथा नशे से होने वालो अपराधो के संबंध में सूक्ष्मता से जानकारी दी गई तथा छात्रो को यह भी समझाईश् दी गई।
कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी नही देवे, मोबाईल् मे आए किसी भी लिंक को बिना जानकारी के ओपन नही करे तथा मोबाईल में आए ओटीपी को किसी अन्य व्यक्ति को न बताए तथा नशा से दूर रहने समझाईश दी गई।
साईबर की पाठशाला में आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी रजनेश सिंह, एसपी (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा , सरकंडा थाना टी आई निलेश कुमार सब इंस्पेक्टर यातायात (सेवा निवित्य ) उमाशंकर एवं यूथ फॉर नेशन की संस्थापिका प्रतिज्ञा सिंह है व ड्रीमलैंड स्कूल की प्रिंसिपल निवेदिता सरकार ने ग्रीन बुके देकर एसपी रजनीश सिंह का स्वागत किया एवं वाइस प्रिंसिपल तपोषी सरकार ने श्रीमती अर्चना झा का ग्रीन बुके से स्वागत किया।
सैम्युअल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी कक्षा बारहवीं की छात्रा हर्षित सिंह ने देशभक्ति जीत की मधुर प्रस्तुति की सुमन शास्त्री के निर्देशन में प्रियांशु सिंह के समूह के द्वारा एक कविता प्रस्तुत की गई जो कि हमारी एकता और ताकत को बताता है हमें मिलकर अपने देश को महान बनाना है।
कक्षा सातवीं की राशि सरकार ने एक कविता प्रस्तुत की जिसके बोल ( साइबर कमीशन क्राइम को कहे बाय-बाय ) बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई यह समय कंप्यूटर और मोबाइल का युग है परंतु इन सभी को चलाते समय हमें हम सभी को विशेष सावधानी का ध्यान रखते हुए उपयोग करना चाहिए।
सुंदर रावत नाच नाच की प्रस्तुति दी।
जिसमें बच्चों ने दोहे में हमे अपने फोन का उपयोग सही ढंग से करना चाहिए
‘ बिना जाने कोनो ला झन बता ताबे पासवर्ड ओटीपी खाली हो जाही तोर बैंक अकाउंट हलकान होई तोर जी। इस प्रकार के जानकारी वाले दोहों का उपयोग किया गया।
एसपी सर रजनीश सिंह ने अपने भाषण में भी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी उन्होंने कहा कि नशे से मुक्त रहना चाहिए साइबर क्राइम को रोकने के लिए अपने मोबाइल को चलते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए बिलासपुर पुलिस ने जनता के लिए प्रेरणादायक है।
आज के इस सफल आयोजन में स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा वही सभी ने बिलासपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे साईबर पाठशाला की विशेष सराहना की।