
ऑनलाइन गेमिंग सट्टा रैकेट का पर्दाफाश मास्टर ID संचालक गिरफ्तार…!
एसीसीयू टीम साइबर सेल सरकंडा पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई-●
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} साइबर सेल और सरकंडा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए सट्टा खिलाने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुरेश प्रजापति (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जो पिछले एक महीने से बिलासपुर में रहकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
बड़ी मात्रा में सट्टा संचालन का सामान जब्त
पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में ऑनलाइन सट्टा संचालन से जुड़ा सामान जब्त किया, जिसमें शामिल हैं:
03 LED टीवी
16 मोबाइल फोन
02 लैपटॉप
02 CPU
02 प्रिंटर
01 राउटर एवं नेटबॉक्स
30 से अधिक फर्जी सिम कार्ड
07 बैंक पासबुक
02 चेकबुक
14 विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड
02 रजिस्टर (जिसमें लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब दर्ज)
नगद राशि ₹1,80,000
टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए होता था सट्टा संचालन पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सट्टा कस्टमर टेलीग्राम के माध्यम से जोड़े जाते थे। कस्टमर ब्रांच के व्हाट्सएप नंबर से संपर्क करते, जिसके बाद उन्हें एक लिंक प्रदान किया जाता था। इस लिंक के जरिए वे ऑनलाइन गेमिंग सट्टे में शामिल होते।
कैसे होता था गोरख धंधे में
मुनाफे का बंटवारा:
65% हेड ऑफिस को जाता था।
35% ब्रांच संचालक को मिलता था।
लेन-देन फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों से होता था।
पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई
बिलासपुर
एसपी रजनेश सिंह (भा.पु.से) के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। एएसपी उदयन बेहार, एएसपी अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल, निरीक्षक निलेश पांडेय, थाना प्रभारी राजेश मिश्रा समेत साइबर सेल और सरकंडा पुलिस के अलावा ऐ.सी. सी. यू.टीम उप निरीक्षक अझररूदीन ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म की आड़ में बड़े स्तर पर सट्टेबाजी हो रही थी। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी-:
आरोपी सुरेश प्रजापति (32 वर्ष) निवासी घुटकु कुम्हारपारा थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग.) जो पिछले एक महीने से बिलासपुर में रहकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।