
सुरक्षा के कड़े इंतजाम..आम जनता व VVIP की सुरक्षा पर सभी थानों के साथ एसी.सी.यू टीम की रहेगी पैनी नजर…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर पुलिस द्वारा होली पर्व एवं जिले में प्रस्तावित VVIP प्रवास को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशन में असामाजिक तत्वों और अशांति फैलाने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार, जिले में शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की जा रही हैं।
अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जिले में पुलिस द्वारा गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग की जा रही है। उन्हें थाने में तलब कर आवश्यक पूछताछ की जा रही है। आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट एवं अन्य लघु अधिनियमों के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।इस अभियान के तहत 62 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, जिसमें 10 लोगों पर धारा 170 BNSS (151 CrPC) के तहत कार्रवाई हुई।
वहीं, 15 लोगों पर आबकारी अधिनियम एवं 5 लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। सख्त वाहन चेकिंग अभियान शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सरप्राइज चेकिंग की जा रही है। ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म, प्रेशर हॉर्न आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस दौरान 75 वाहन चालकों के विरुद्ध ₹24,500 का शमन शुल्क वसूला गया और शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
शांति समिति की बैठकें और जनसंपर्क अभियान होली के अवसर पर शांति बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। पुलिस अधिकारी ग्रामों और वार्डों में जाकर निवासियों एवं प्रबुद्धजनों से संवाद कर रहे हैं और शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील कर रहे हैं।
यह विशेष अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) उदयन बेहार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।
पुलिस प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी जारी रहेगी।