
निरीक्षक किशोर केवट अब कोनी थाना प्रभारी लक्ष्मी चौहान को मिला महिला थाने का प्रभार
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के द्वारा आज जिले के 7 थाना प्रभारियों के प्रभार में फेर बदल किया गया है। जिसमे कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन को सस्पेंड करने के बाद आज किशोर केवट को कोनी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही आजाक थाना प्रभारी अविनाश पासवान को हिर्री थाना प्रभारी बनाया गया है एवं महिला थाना प्रभारी भारतीय मरकाम को चकरभाठा कार्यालय में पदस्त किया गया। एवं चकरभाठा कार्यालय में पदस्थ लक्ष्मी चौहान अब महिला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
देखिए आदेश…👇