
होली से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च 500 पुलिसकर्मियों ने दिया सुरक्षा का संदेश-●
बिलासपुर {जनहित न्यूज़} बिलासपुर होली का त्यौहार उल्लास और भाईचारे का प्रतीक है, लेकिन इसके दौरान किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है। इसी उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च की अगुवाई पुलिस अधीक्षक (SP) रजनेश सिंह (IPS) ने की, जिनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) उदयन बेहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार सहित सभी राजपत्रित अधिकारी शामिल रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम मनीष साहू और तहसीलदार मुकेश देवांगन भी मौजूद थे।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य-:
होली के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, झगड़े या अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराना, जनता को सुरक्षा का भरोसा देना और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देना था। प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि कानून हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शहरभर में गूंजा सुरक्षा संदेश
फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस ग्राउंड से हुई और यह शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों से होते हुए गुजरा। इसका रूट सत्यम चौक, मगरपारा चौक, तैयबा चौक, भारतीय नगर चौक, महिमा तिराहा, मैग्नेटो चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, सीएमडी चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक, दयालबंद चौक, गुरुनानक स्कूल, अपोलो रोड, तिरंगा चौक, अमरैया चौक, रामायण चौक, चांटीडीह पेट्रोल पंप, नूतन चौक, हुंडई चौक, देवकी नंदन चौक, सिम्स चौक, कोतवाली चौक, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, राजीव गांधी चौक, इंदू चौक, आईजीपी तिराहा, अंबेडकर चौक होते हुए पुनः पुलिस ग्राउंड पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में 500 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए, साथ ही 50 से अधिक पुलिस वाहनों का उपयोग किया गया। पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात थे और आमजन को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने का संदेश दे रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कड़ी सुरक्षा शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। हर थाना और चौकी क्षेत्र में पुलिस ने मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। होली पर पुलिस की खास तैयारी
होली के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई है। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा
दी गई है। नशे और हुड़दंग पर रोक – शराब पीकर गाड़ी चलाने, हुड़दंग मचाने और अभद्रता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान – महिलाओं और लड़कियों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार को रोकने के लिए पुलिस टीमें विशेष रूप से तैनात की गई हैं। CCTV से निगरानी – प्रमुख चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) की तैनाती – किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तेज कार्रवाई करने वाली विशेष पुलिस टीमें तैयार रखी गई हैं। गश्त और चेकिंग अभियान – पुलिस द्वारा रात में गश्त और वाहनों की सघन चेकिंग की रही है नागरिकों से सहयोग की अपील पुलिस एवं प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे होली के इस पावन पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलाएं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) ने कहा कि “होली खुशियों का त्यौहार है, इसे आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ मनाएं। यदि कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी करने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। हम आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तैयार हैं।”
होली पर विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी
होली के दौरान किसी भी समस्या या आपात स्थिति में आमजन सीधे पुलिस से संपर्क कर सकें, इसके लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है या सुरक्षा सहायता प्राप्त कर सकता है।
पुलिस द्वारा उठाए गए इन ठोस कदमों से यह स्पष्ट है कि होली का त्यौहार इस वर्ष भी पूरी सुरक्षा और शांति के साथ संपन्न होगा। प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो और नागरिक निर्भीक होकर त्यौहार मना सकें। पुलिस की अपील है कि हर नागरिक कानून का पालन करे और होली को प्रेम, सौहार्द और खुशियों के साथ मनाए।