
वारदात को अंजाम दने वाले तीन नाबालिक सहित सात आरोपी गिरफ़्तार…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भीमपुरी में जमीन विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान साधेलाल नवरंग के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शशि नवरंग ने गांव के शासकीय आंगनबाड़ी भवन पर अवैध कब्जा कर लिया था। भवन के समीप रहने वाले छेदी नवरंग अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे, जिसके चलते उन्होंने आंगनबाड़ी भवन के छज्जे का एक हिस्सा तोड़ दिया। इसी बात को लेकर 4 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
आरोपी सुरेश नवरंग, शशि नवरंग, राजकुमार नवरंग, विनोद नवरंग, पवन नवरंग एवं अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर छेदी नवरंग और उसके परिवारजनों से गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव में आए साधेलाल नवरंग के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें इलाज के लिए लोरमी अस्पताल से सिम्स बिलासपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नुपुर उपाध्याय ने जांच तेज की। पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर सुरेश, राजकुमार, विनोद, पवन नवरंग और तीन अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 296, 115(2), 351(2), 190, 191(2), और 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांच अभी जारी है और पुलिस मामले के हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है।