भक्ति और सेवा का दिखा अद्भुत संगम…
परिवार सहित पूजा अर्चना कर देश के लिए भोले नाथ से मांगी दुआएं…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर सावन के पावन माह में जब समूचा वातावरण शिवमय हो चुका है, ऐसे में प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी शिवशंकर अग्रवाल {पप्पू भैया} ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए प्रदेश और देश की सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन कराया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि इसमें श्री अग्रवाल और उनके परिवार की समर्पित सहभागिता ने इसे विशेष बना दिया। उन्होंने भगवान शिव का अभिषेक दुग्ध, जल, शहद, घृत और अन्य पंचामृत से विधिवत करवाया और वेदमंत्रों की गूंज के बीच पूरे भाव से भगवान भोलेनाथ से जन-कल्याण की कामना की।
शिव शंकर अग्रवाल {पप्पू भैया}
का नाम वर्षों से सामाजिक सेवा और धार्मिक गतिविधियों में अग्रणी रूप से जुड़ा रहा है। वे न केवल आर्थिक रूप से समृद्ध हैं, बल्कि मानवता के प्रति उनकी निष्ठा और जिम्मेदारी की भावना उन्हें एक सच्चा समाजसेवी बनाती है।

उन्होंने इस अवसर पर कहा…
“सावन के इस पवित्र महीने में जब हर कोई भोलेनाथ से अपने लिए आशीर्वाद मांगता है, हमने पूरे प्रदेश और देश की शांति, समृद्धि और सद्भाव के लिए रुद्राभिषेक करवाया है। भगवान शिव सब पर कृपा करें।”
इस आयोजन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने भी इसे अत्यंत भावपूर्ण और प्रेरणादायी बताया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं से जुड़ा रहा, बल्कि यह एक सशक्त संदेश भी देता है कि जब समृद्ध लोग समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए आगे आते हैं, तब उनका प्रभाव व्यापक और सकारात्मक
होता है।

