प्रिंसिपल निवेदिता सरकार के मार्गदर्शन में
विद्यार्थियों को मिली नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाने का लिया संकल्प…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में आज गरिमामयी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चारों हाउस-अजंता, एलोरा, नालंदा और तक्षशिला के नवचयनित लीडर्स ने अपने-अपने ग्रुप के साथ पूरे अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं स्कूल की प्राचार्य श्रीमती निवेदिता सरकार, जिनके कर-कमलों से सभी हाउस लीडर्स को बैच व सैश पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को स्कूल के नियमों का पालन करते हुए अनुशासन, नेतृत्व और सहभागिता की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने-अपने हाउस के लिए मेहनत कर उन्हें सभी क्षेत्रों में विजयी बनाना है।

हाउस इंचार्ज शिक्षिकाओं में संचिता शिक्षिका (अजंता), आशा शिक्षिका (एलोरा), दिव्या शिक्षिका (नालंदा) एवं डॉ. रीतू शिक्षिका
(तक्षशिला) ने अपने-अपने हाउस की कमान संभाली और विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस वर्ष स्कूल कैप्टन के रूप में अभिनव गौड़ा और अनन्या ठाकुर का चयन किया गया, वहीं हेड बॉय की जिम्मेदारी सक्षम सिंह को और हेड गर्ल का पद स्नेहा साहू को सौंपा गया।
कार्यक्रम का संचालन सधे हुए अंदाज़ में शिक्षक श्री सैमुअल ने किया, जिन्होंने मंच को जीवंत बनाए रखा और विद्यार्थियों के जोश को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।

यह आयोजन न केवल नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाने का अवसर बना, बल्कि विद्यार्थियों में टीम भावना, अनुशासन और उत्कृष्टता की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुआ।

