तारबाहर पुलिस का असामाजिक तत्वों पर कहर! धारदार हथियारों संग 3 बदमाश धराए 2 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गिरी गाज…! असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बदमाशों के लिए बिलासपुर अब सुरक्षित ठिकाना नहीं! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के सख़्त निर्देश पर तारबाहर थाना पुलिस ने देर रात धमाकेदार छापेमारी कर धारदार हथियारों से लैस 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 2 अन्य संदिग्धों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए शहर की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई।

पुलिस की सटीक कार्रवाई इस तरह रही
गुप्त सूचना मिलते ही संयुक्त पुलिस टीम ने देर रात विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी।
3 बदमाश बटनदार फोल्डिंग चाकू और प्रतिबंधित धारदार हथियारों के साथ पकड़े गए।
सभी आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी…
सैय्यद शाद अली (21), निवासी एकता चौक, तालापारा
सुरेश पटेल (35), निवासी पटेल मोहल्ला, तोरवा
आदिल खान (25), निवासी बजरंग चौक, तालापारा
संदिग्धों पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
विरेंद्र कुमार गेंदले, निवासी दर्रीघाट, मस्तूरी साजन सिंह ठाकुर, निवासी भवानी नगर, सिरगिट्टी एसएसपी रजनेश सिंह ने सख़्त लहजे में कहा शहर की शांति और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

