अत्याधुनिक ऑर्थोपेडिक के साथ देंगे सेवाऐ…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] शहर के मरीजों के लिए राहत भरी खबर! अब प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. सूर्यांश नेमा अपनी चिकित्सा सेवाएं अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर में प्रदान करेंगे। डॉ. नेमा एक अनुभवी कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं, जो हिप और घुटने के प्रतिस्थापन, तथा कंधे की जटिल आर्थ्रोस्कोपिक सर्जरी में विशेष दक्षता रखते हैं।
डॉ. नेमा को ACL, PCL, PLC, रोटेटर कफ, हिल-सैक्स, लेब्रल आंसू और लैटार्जेट प्रक्रियाओं जैसी आधुनिक सर्जरी में महारत हासिल है। वे सरल से लेकर जटिल ट्रॉमा मामलों का सफलतापूर्वक उपचार करते हैं, और उनका उपचार दृष्टिकोण तकनीकी दक्षता के साथ रोगी-केंद्रित देखभाल पर आधारित है जिससे मरीज तेजी से स्वस्थ हो सकें।
उन्होंने जॉइंट रिप्लेसमेंट और स्पोर्ट्स मेडिसिन में फेलोशिप पूरी की है तथा रोबोटिक और पारंपरिक आर्थ्रोप्लास्टी दोनों में प्रशिक्षित हैं। इसके अलावा उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाओं में सक्रिय भागीदारी की है।
डॉ. नेमा की विशेषज्ञता के क्षेत्र
पारंपरिक टोटल हिप व नी आर्थ्रोप्लास्टी
जॉइंट रिसर्फेसिंग सर्जरी
कंधे और घुटने की डायग्नोस्टिक एवं थेरेप्यूटिक आर्थ्रोस्कोपी
खेल संबंधित चोटों का प्रबंधन
हाई टिबियल ऑस्टियोटॉमी (HTO)
जटिल एवं सामान्य ट्रॉमा प्रबंधन
आपातकालीन ऑर्थोपेडिक देखभाल
शैक्षणिक योग्यता एवं प्रशिक्षण:
एमएस (ऑर्थोपेडिक्स), रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली – 2023
एमबीबीएस, एनकेपी साल्वे मेडिकल कॉलेज, नागपुर – 2015
फेलोशिप – जॉइंट रिप्लेसमेंट व स्पोर्ट्स मेडिसिन, एएमआई केयर हॉस्पिटल, दिल्ली-एनसीआर (2024-25)
पूर्व में कार्यरत: मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली (2023-24)
अब उपलब्ध होंगे अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर साथ ही प्रतिदिन शाम 4:30 से 6:00 बजे तक – अपोलो सिटी सेंटर, सीएमडी चौक, बिलासपुर डॉ. सूर्यांश नेमा की विशेषज्ञ देखभाल से अब बिलासपुर में ही मिलेगी विश्वस्तरीय ऑर्थोपेडिक सेवाओं की सुविधा।

