
वर्तमान में श्री सलूजा कैट के प्रांतउपाध्यक्ष व सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर पदस्थ है…
12-फरवरी,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} संभागीय चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है,इसमें बिलासपुर जिलाध्यक्ष का दायित्व उन्होंने राजू सलूजा को सौपा है,उन्हें संस्था को संस्था को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी दी गई है
आपको बता दे की श्री सलूजा सदैव ही व्यापारी हित के लिए तत्पर रहते हैं,वही इस नियुक्ति को उनके अनुभव व नेतृत्व क्षमता का लाभ भी कहा जा सकता है, वर्तमान में श्री सलूजा कैट के प्रांतउपाध्यक्ष व बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत है,इस दौरान श्री सलूजा ने कहा कि वे उन्हें दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही सभी व्यापारी बंधुओं को साथ जोड़कर संस्था को और भी मजबूत बनाएंगे

