
बिलासपुर प्रेस क्लब की पत्रकार परिवार के स्वास्थ्य हित मे सराहनीय पहल!
24-फ़रवरी,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] प्रेस क्लब बिलासपुर के द्वारा बुधवार 24 फरवरी 2021 को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए विशेष टीम का आयोजित किया गया था।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा के निर्देश पर प्रकाश डालते हुए पत्रकार व उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर बिलासपुर प्रेस क्लब के सचिव वीरेंद्र गहवाई कोषाध्यक्ष रमन दुबे एवं अन्य वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद शर्मा, श्रीमती शीला पाठक, राजेश शर्मा, दीपक राई, नीरज दीवान, मनोज राज, उमेश सिंह ठाकुर, शिवकुमार तिवारी, भरत सिंह ठाकुर के अलावा वरिष्ठ पत्रकार काफी संख्या में उपस्थित रहे। मालूम हो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 25 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना को लागू किया गया।

इस योजना में 10 करोड़ भारतीयों के प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का केस दर्ज किया जाएगा। सुबह से 4:00 बजे शाम शिविर लगने से पत्रकार एवं उनके परिवार के अलावा शहर के सैकड़ों लोग अपने और परिवार को लाकर प्रेस क्लब मैं आयुष्मान कार्ड बनाने का लाभ प्राप्त किया।

