
लोक सेवा आयोग में गड़बड़ी व घोटालों को लेकर कराया कड़ा विरोध दर्ज
20-मार्च,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
आज.एम.डी. कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। लोक सेवा आयोग में हो रही गड़बड़ी व घोटालों को लेकर अपना कड़ा विरोध दर्ज। जिसमे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) में लगातार हो रही त्रुटियों एवं अनियमिताओं को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

पीएससी का मतलब कांग्रेस शासन में सेटिंग एक तरफ कांग्रेस कि राज्य सरकार अपने घोषणा पत्र में युवाओं बेरोजगारों के लिए भत्ता देने की बात कह कर युवा वर्ग को चल दिया इसके विपरीत लोक सेवा आयोग पीएससी में सरकार की सेटिंग से अपात्र लोगों को पात्र बना कर नौकरियां पिछले दरवाजे से बांटी जा रही है।
जो युवक-युवती पात्र है उनको उनके अधिकार और हक से वंचित रखा जा रहा है, शिक्षा के दलाल पीएससी के दलाल कांग्रेस सरकार के खिलाफ युवाओं को जागृत करने हेतु भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण मंडल द्वारा सी.एम.डी. कॉलेज बिलासपुर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया , जिसमें बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं व उनके परिजनों ने हस्ताक्षर करके लोक सेवा आयोग में हो रही गड़बड़ी व घोटालों को लेकर अपना कड़ा विरोध दर्ज करवाया।
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू रजक ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर युवाओं के हित में पीएससी सम्बंधी 10 माँगो को लेकर आज प्रदेशव्यापी हस्ताछर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें आकर हस्ताक्षर करके अपना विरोध दर्ज करवा रहे है।

इस कड़ी में भाजपामंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल, धीरेंद्र केशरवानी, जुगल अग्रवाल प्रबीर सेन दादा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी पूर्व अध्यक्ष दीपक सिंह रोशन सिंह हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम प्रभारी रोहित मिश्रा मधुसुधन राव, भाजपा,महामंत्री नारयण गोस्वामी,अमित तिवारी, केदार खत्री, विकास अन्थोनी, सत्यजीत भौमिक,प्रशांत कश्यप,मनोज कश्यप, वेदान्त शुक्ला,महेंद्र जयसवाल,हिमांशु यादव,देवेश खत्री,साहिल कश्यप,जकी खान,अंकित गुप्ता,लोमश श्रीवास,आयुष मेहता,तनुज रोहरा सहित युवा मोर्चा कार्यकर्ता एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की शिक्षा नीति से प्रताड़ित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक ने हस्ताक्षर अभियान में अपना विरोध दर्ज किया।

