
पूज्य सिंधी पंचायत की नई कार्यकारिणी हुई
घोषित
21- मार्च,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी की कार्यकारिणी घोषित पूज्य पंचायत भवन में अध्यक्ष हरीश भगवानी ने एक आम बैठक का आयोजन किया इस आम बैठक में अर्चना विहार मिनोचा कॉलोनी ओम गार्डन कुदुदंड ओम नगर कस्तूरबा नगर राजीव नगर फोकट पारा स्मार्ट सिटी रोड पूजा ग्रीन पार्क पत्रकार कॉलोनी तथा अन्य आसपास के सिंधी समाज के लोगों की उपस्थिति रही कॉलोनी में आम मीटिंग रखी गई थी मीटिंग में नई कार्यकारणी की घोषणा करनी थी जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरीश भगवान ने कार्यकारिणी घोषित की सिंधी कॉलोनी जन जागरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी में पिछली कार्यकारिणी के 40 सदस्यों को पदमुक्त करने के पश्चात सदस्यों की नई कार्यकारिणी गठित की गई है।

ज्ञात हो कि श्री भगवानी इस सत्र में निर्विरोध चुनाव जीत कर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए है इसलिए हरीश भगवानी ने सर्वसहमति से पक्ष और विपक्ष को समाज हित मे सभी को सेवा करने और पूरे समाज को नित्य नई ऊर्जा देने हेतु नई कार्यकारिणी का गठन सुनिश्चित किया जिसमे सभापति बंसीलाल पंजवानी ने कार्यकारिणी को बधाई दी और अपने कार्य के प्रति अहम भूमिका निभाने हुए आगामी चैत्री चंद और होली मिलन को कोरोना काल में शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन अनुसार ही सौहार्द पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील करते हुए उन्हें उज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

