
गिरफ्तार आरोपियों से 23 मोबाइल जब्त!
27-मार्च,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] प्रार्थी रोहित कुमार ने 23 फरवरी को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई 22 फरवरी की रात्रि करीब साड़े आठ बजे शनीचरी शराब भट्ठी में शराब खरीदने गया था इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपी द्वारा उसके जेब में रखे सेमसंग कंपनी का मोबाईल कीमती 40000 रूपये को चोरी कर लिया गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान शराब भटठी में लगे सी. सी. कैमरा का फुटेज लिया गया जिसमें अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के जेब से मोबाइल चोरी करते दिखा
सी. सी. टी. वी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी का पता तलाश पुछताछ करने पर आरोपी सत्यम नायडू का होना संदेह जाहीर किया गया जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. गुप्ता के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर संदेही सत्यम नायडू निवासी काठाकोनी थाना सकरी को पकड़ा गया जिससे पुछताछ करने पर प्रकरण के प्रार्थी का मोबाइल घटना शराब भट्ठी के पास से चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी सत्यम नायडू से बारीकी से पुछताछ करने पर बताया कि यह अपने अन्य साथी उपेन्द्र वस्त्रकार, मंथन बघेल संजीव जांगड़े के साथ मिल कर घुम घुम कर अलग अलग शराब भठ्ठीयों में भीड़ का फायदा उठा कर मोबाईल चोरी करना बताने पर पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थानों से घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया।
तथा सभी आरोपियों से पृथक पृथक बारीकी से पुछताछ करने पर सभी ने आपस में मिल कर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों के पास से प्रकरण में चोरी गये मोबाईल के साथ कुल 23 नग मोबाईल जिसकी कीमत करीब 3.20,000 रुपये है जप्त किया गया है। जिसमें 1 नग मोबाईल को प्रकरण में जप्त किया गया तथा शेष 22 नग मोबाईल को आरोपियों से धारा 41 (1-4) जा.फौ.-379 भादवि के तहत जप्त किया गया है।
आरोपी 1.सत्यम नायडू पिता आकाश नायडू उम्र 24 वर्ष निवासी काठा कोनी थाना सकरी 2. उपेन्द्र वस्त्रकार पिता राम लाल वस्त्रकार उम्र 21 वर्ष निवासी खजूरी नवागांव थाना सकरी 3. मंथन बघेल पिता प्रमोद बघेल उम्र 18 वर्ष निवासी जरहागांव थाना जरहागांव मुंगेली 4. संजीव जांगड़े पिता राधेश्याम जांगड़े उम्र 20 वर्ष निवासी काठाकोनी थाना सकरी को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जे0पी0 गुप्ता , थाना प्रभारी सकरी उप निरी. सागर पाठक , सहा.उप निरी. हेमंत आदित्य , प्रधान आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आर. बलवीर सिंह , तरूण केशरवानी , विवेक राय , प्रमाद सिंह , अविनाश कश्यप सत्य प्रकाश पाटले , प्रेम सूर्यवंशी लगन खांडेकर सायबर सेल के उप निरी. अजय वारे , मनोज नायक एवं आर. धमेन्द्र साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
आरोपी
1.सत्यम नायडू पिता आकाश नायडू उम्र 24 वर्ष निवासी काठा कोनी थाना सकरी
2. उपेन्द्र वस्त्रकार पिता राम लाल वस्त्रकार उम्र 21 वर्ष निवासी खजूरी नवागांव थाना सकरी
3 संजीव जांगड़े पिता राधेश्याम जांगड़े उम्र 20 वर्ष निवासी काठाकोनी थाना सकरी
4. मंथन बघेल पिता प्रमोद बघेल उम्र 18 वर्ष निवासी जरहागांव थाना जरहागांव मुंगेली

