जनहित व मानव सेवा का लिया संकल्प
10-मई,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} आल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन के संरक्षक फैजल रिजवी व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज की अनुशंसा पर संभागीय अध्यक्ष आसिफ अशर्फी ने जिले के ऊर्जावान युवक राहुल मुगल को संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। राहुल मुगल ने बताया कि उक्त संगठन का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी कार्य है साथ ही सभी धर्मों को सम्मान देते हुए कौमी एकता का संदेश स्थापित करना इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है।मैं इस संगठन के माध्यम से जन सेवा करने का संकल्प लेता हूँ। राहुल के अध्यक्ष बनने से समाज के लोगो में काफी हर्ष है व निरंतर सभी समाज के लोग सोशल मीडिया से लेकर मोबाईल पर उन्हें बधाईयाँ दे रहे है।इससे पूर्व भी इन्होंने जन सेवा में अपना भागीदारी प्रस्तुत कर चुके है।

