कल से खुलेगा बाजार रात 8 बजे तक ही दुकाने खोलने की अनुमति:-●
28-सितंबर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देख कर कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे आगे बढ़ाने या खत्म करने को लेकर सोमवार को प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाने पर सहमति बनी। असल में लॉकडाउन के दौरान भी आंकड़े लगभग वैसे ही आ रहे हैं जैसे अनलॉक के दौरान थे। अलबत्ता दुकान बंद रहने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर किराना और सब्जी दुकान बंद होने से लोगों को भोजन की समस्या आ रही है। वही कई वर्ग ऐसे हैं जिनके सामने आजीविका का संकट भी गहरा रहा है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए रायपुर में लॉकडाउन खत्म करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन अभी भी बाजार और दुकानें कुछ शर्तों के साथ ही खुलेंगे। सोमवार रात 12:00 बजे के बाद लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा। मंगलवार से सामान्य दुकाने रात 8:00 बजे तक खुलेंगे। वही होटल रेस्टोरेंट्स , ढाबों को होम डिलीवरी के लिए 10:00 बजे तक की छूट दी गई है। इस दौरान सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर आदि का ख्याल रखना होगा।
रायपुर में लॉकडाउन समाप्त करने की घोषणा के बाद अब बिलासपुर में भी लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। यहां भी पिछले 22 सितंबर से लॉकडाउन जारी है जो आज रात समाप्त हो रही है। इस बीच बाजार बंद रहने से रोजमर्रा जरूरी चीजों के भाव आसमान तक पहुंच गए। कालाबाजारी लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सभी चीजें 3 से 4 गुनी कीमतों पर उपलब्ध कराई जा रही है। पहले से ही आय का जरिया ना होने से किसी तरह गुजर बसर कर रहे लोगों के लिए यह लॉकडाउन दोहरी आफत साबित हुई। इसलिए अब प्रशासन इसे आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। मंगलवार को नियम शर्तों के साथ बिलासपुर में अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ होगी।