पैसे के विवाद में खून की आशंका पुलिस फॉरेन्सिक टीम की मदद से कातिलों की तलाश में जुटी…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज]
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रतनपुर थाना क्षेत्र एक बार फिर खौफ के साए में है। भैंसाझार जंगल में शुक्रवार सुबह पूर्व उपसरपंच सूर्यप्रकाश बघेल (37) का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। सिर और शरीर पर लाठी-जैसे भारी हथियार से वार के गहरे निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि वारदात को बेहद बेरहमी से अंजाम दिया गया। शव से कुछ दूरी पर झाड़ियों में उनकी बाइक भी छिपाकर रखी गई थी।
2 दिन से था लापता, मोबाइल स्विच ऑफ

सूर्यप्रकाश 3 दिसंबर की सुबह अपनी बाइक CG 11 BL 6975 से घर से कोर्ट की पेशी के लिए निकले थे। मगर शाम तक घर नहीं लौटे। फोन लगातार स्विच ऑफ मिला। परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार 4 दिसंबर को रतनपुर थाना पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

फेंका गया शव, हत्या कहीं और होने की आशंका
8 दिसंबर की सुबह ग्रामीणों ने जंगल में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। शव की हालत से पुलिस यह मान रही है कि हत्या किसी और स्थान पर की गई और सबूत छुपाने के लिए जंगल में लाकर फेंका गया। खून सूख चुका था और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें थीं।
पैसों के लेन-देन का विवाद मुख्य एंगल
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक का कुछ लोगों से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस इसी एंगल को सबसे मजबूत मान रही है और सभी संदिग्धों की सूची तैयार कर ली गई है।
फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि…
तकनीकी सबूत, कॉल डिटेल्स और लोकेशन के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कार्रवाई जारी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है।

पुलिस ने हत्या का मामला पंजीबद्ध कर लिया है और कई टीमों को तैनात किया गया है। वारदात के बाद भैंसाझार और आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है।

सवाल अब यह है कि पूर्व उपसरपंच सूर्यप्रकाश बघेल की हत्या के पीछे कौन…? किसके हाथ हैं इस खून से सने राज़ में…? पुलिस की जांच से जल्द ही हत्यारों का चेहरा सामने आने की उम्मीद है।

