मुंगेली-{जनहित न्यूज़}
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के सख़्त निर्देशन में जिले में सट्टेबाज़ी के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना जरहागांव पुलिस ने WhatsApp और कागज़ के माध्यम से सट्टा पट्टी संचालित करने वाले एक सटोरिये को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
आम जनता को लालच देकर लगवाता था दांव 02 दिसंबर को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम जरहागांव निवासी रितिक साहू (25 वर्ष) को रंगे हाथों दबोचा। आरोपी मोबाइल और कागज़ पर अंकों का खेल चलाकर हार–जीत का हिसाब लिख रहा था।

14,500 रुपए का माल जप्त
आरोपी के कब्ज़े से पुलिस ने सट्टा लिखी कागज़ी पट्टी, एक डॉट पेन, WhatsApp चैट सहित ₹10,000 का मोबाइल फोन, तथा ₹4,500 नगद बरामद किया। कुल ज़ब्ती की राशि लगभग ₹14,500 है।
जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई
थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 187/25 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। 03.12.2025 को पूर्व आपराधिक रिकार्ड संलग्न कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश
एसपी भोजराम पटेल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जिले में सट्टा गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर निर्णायक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कार्रवाई में विशेष भूमिका रही…
उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा (थाना प्रभारी जरहागांव), साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर, प्र.आर. नोकलाल कुर्रे, यशवंत डाहिरे, भुवन चतुर्वेदी, आर. हेमसिंह ठाकुर की अहम भूमिका रही।
मुंगेली पुलिस का संदेश स्पष्ट है सट्टा खेलेंगे तो जेल जाएंगे।
हर थाना क्षेत्र में इसी तरह की निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

