
दिनरात कोविड 19 की ड्यूटी में लगी छत्तीसगढ़ की नर्सो की आखिर कौन सुनेगा व्यथा …
11-अक्टूबर,2020
बिलासपुर {जनहित न्यूज़} छत्तीसगढ़ में जान हथेली पर रखकर कोरोना संक्रमण से जूझ रही नर्सों का हाल बेहाल है उन्हें लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के बावजूद तनिक भी आराम नहीं मिल रहा है यहां तक की उनके खुद और परिवार के संक्रमण की आशंका के बीच जिस तरह से बिना अंतराल के काम कराया जा रहा है उससे प्रदेश की नर्सों में भ य का वातावरण निर्मित हो रहा है पिछले दिनों राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच सेवा देने के बाद कुछ समय के अंतराल के लिए क्वॉरेंटाइन मैं भेजी गई नर्सों को आधी रात ड्यूटी पर वापस लौटने का फरमान देने की खबर चर्चित हुई थी उससे राज्य के तमाम सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएं दे रही नर्सों की स्थिति का अंदाज लगाया जा सकता है।

अब छत्तीसगढ़ की सरकारी स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत नर्सों के संगठन की ओर से लगातार अपनी वेदना प्रकट किए जाने और शासन तथा स्वास्थ्य प्रशासन से उचित व्यवस्था किए जाने की मांग के बावजूद कोई सुनवाई ना होने पर एक बार फिर नर्सों का संगठन सामने आया है और उसने शासन तथा स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि अपर्याप्त संसाधनों के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल में लगी नर्सों की समस्या का समाधान किया जाए।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अप्रैल माह से अब तक लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की देखभाल में राज्य की नर्स ने अपने-अपने स्थान पर सेवाएं दे रही हैं लेकिन इनके अपने स्वास्थ्य और सुविधाओं तथा संक्रमण से बचाव के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था सामने नहीं आई है जिससे राज्य की नर्सों के बीच अपनी सुरक्षा को लेकर भय तथा अव्यवस्थाओं को लेकर आक्रोश का माहौल सामने आ रहा है ऐसे ही आक्रोश और वेदना को उजागर करते हुए नर्सों की समस्या के बारे में एक वीडियो वायरल सामने आया है।

अब देखना ये है कि ऐसी विषम परिस्तिथियों में भी अपना घर परिवार छोड़ कर दिन- रात अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाली नर्सो की व्यथा पर शासन तथा स्वास्थ्य विभाग क्या समुचित व्यवस्था करने की पहल कब और कैसी करता है ये सोचनीय विषय है।
देखें वीडियो….https://youtu.be/EkzmtDNJTgs


