
काम धंधा बंद होने से आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था मृतक!
12-अक्टूबर,2020
बिलासपुर-
{जनहित न्यूज़} घर के पास ही खाली रेलवे क्वार्टर के सामने मौजूद अमरूद के पेड़ पर फांसी लगाकर व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली, हालांकि उसने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या की गई है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन टिकरापारा निवासी मिलन श्रीवास की लाश सोमवार सुबह लोगों ने इसी अवस्था में देखी। मिलन श्रीवास पेशे से नाईं था लेकिन वह मेकेनिक का भी काम करता था जो फिलहाल बिलासपुर में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है उसकी पहली पत्नी और बच्चे बेमेतरा में रहते है जिस से संबंध बिगड़ जाने के बाद वह उन्हें छोड़कर बिलासपुर चला आया था, जहां उसकी पहचान मीणा राजपूत से हुई और फिर दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। मीना राजपूत ने बताया कि मिलन श्रीवास हर दिन सुबह 4 -5 बजे के आसपास मॉर्निंग वॉक पर जाता था लेकिन सोमवार तड़के वह 3:00 बजे ही घर से निकल गया । जाने से पहले उसने घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। सुबह उठने पर उसकी पत्नी को इसकी जानकारी हुई जिन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया और फिर मिलन श्रीवास की तलाश शुरू हुई तो घर के पास ही खाली रेलवे क्वार्टर में मौजूद एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकती उसकी लाश मिली। उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। जान पहचान के लोगों ने बताया कि मिलन श्रीवास शराब का आदी था, वह प्रतिदिन शराब पिया करता था, वही लॉक डाउन के बाद से उसका कामकाज ठीक नहीं चल रहा था। वही कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे अपमानित करते हुए उसका सर मुड़ दिया था, इससे भी बहुत परेशान चल रहा था लेकिन उसने खुदकुशी क्यों की यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टि पुलिस यही मानकर चल रही है कि मामला आत्महत्या का ही है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

