
लायंस क्लब इंटरनेशनल, लायंस क्लब बिलासपुर का स्थायी परियोजना
“सक्षम”महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन के तहत आयोजन
21-अक्टूबर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} लायंस क्लब इंटरनेशनल, लायंस क्लब बिलासपुर के द्वारा अपनी स्थायी परियोजना “सक्षम”महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन के अनतर्गत नवरात्रि के शुभ अवसर पर लालखदान महमंद मे कार्यकम का आयोजन किया गया जिसके द्वारा क्लब के सदस्य समाज को यह संदेश दिया कि यदि समाज ने कन्याओं के लक्ष्मी और सरस्वति स्वरूप का मान नही रखा तो उन्हे काली और दुर्गा रूप मे आना होगाऔर जरूरी है नहीं जरूरी नहीं कि हम नवरात्र में डांडिया या गरबा नृत्य कर हम उत्सव मनाए इसे हम इस रूप में भी साकार कर सकते हैं।लायंस क्लबबिलासपुर स्माइल लडकियों के प्रति बढ़ते अपराधों का मुखर विरोध करता है।इस श्रंखला में क्लब ने सिंह वाहिनी सेना के सदस्यों के सहयोग से लालखदान मे लडकियों के लिये स्थायी एवं निशुल्क कराते कक्षाओं का आयोजन किया है जो अनवरत जारी रहेगा।

इस अवसर पर बच्चों मे बिस्किट और महिलाओं मे सैनिटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम की मुख्यअतिथि ला.ज्योत्स्ना स्वर्णकार,चेयरपर्सन जी.एम.टी. ने क्लब के प्रयास की सराहना करते हुए महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ला.नितिन सलुजा,रीजन चेयरपर्सन (रीजन3) ने भी लड़कियों एवं महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन किया।क्लब की गाइडीग लाइनर ला.रीता राजगीर ने भी महिलाओं को सुरक्षा के छोटे छोटे उपायों से अवगत कराया।महिला क्रान्ति सेना की सदस्य श्रीमति हन्सलता गायकवाड़ ने सभी को नशे से दूर रह के परिवार को सम्हालने की सलाह दी। प्रोग्राम डायरेक्टर ला.ऋतु सिंह ने लड़कियों को उनके प्रति बढ़ रहे अपराधों से अवगत कराया एवं स्वयं की सुरक्षा हेतु जागरुक किया।तत्पश्चात 50लड़कियों ने कराते प्रशिक्षण के लिये अपना नाम लिखवाया।कराते प्रशिक्षक प्रतीक सोनी,जो की ब्लैक बेल्ट होने के साथ ही कराते एसोसिएशन बिलासपुर के कोषाध्यक्ष भी हैं, इनके द्वारा लड़कियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा ,,क्लब की अध्यक्ष ला.सुषमा तम्बोली ने महिलाओं को सुरक्षा के अतिरिक्त रोज्गरोन्मुख प्रशिक्षण देने का भी वादा किया एवं मशरूम उत्पादन
मोमबत्ती बनाना,रेशम की चूडियां बनना,सिलाई कढ़ाई,गोबर से खिलौने और मूर्तियां,दिया आदि बनने की जानकारी दी।इन सभी स्थायी प्रशिक्षण मे सहयोग का आश्वासन सरपंच श्रीमति गणेशी नेताम द्वारा संस्था को दिया गया।
इस अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष ला. डॉ ज्योती जायसवाल, सचिव ला डॉ. लक्ष्मी ब्रजवासी, ला.सरीता यादव, ला.एकता चौरसिया, ला.ईश्वरी सूर्यवंशी, डॉ सुरभि राजगीर डॉक्टर सविता पांडे डॉ बरखा रानी सिंह मंजू सिंह सपना भोसले रानू सिंह दीप्ति सेसिल, डॉक्टर सोनम खरे, एकता मलिक, विशेष सहयोग डॉ गायत्री सिंह,एवं सिंहवाहिनी सेना की अध्यक्ष शलिनी शर्मा, सचिव लतेश्वरि प्रजापति, कोषाध्यक्ष तेज्श्री प्रजापति, संध्या कश्यप, उपासना पासी, सरिता पान्डे,दिशा श्रीवास, सोनम श्रीवास उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम से गांव की सभी महिलाएं और लड़कियां और सभी लोग लाभान्वित हुए साथ ही करोना से कैसे बचना है इसके सावधानी के उपाय भी बताए गए।

