सघन जनसंपर्क से श्रीधर का विजयी शंखनाद!
27-अक्टूबर,2020
अनूपपुर-{जनहित न्यूज़} अनूपपुर जिले में चुनावी जंग में एक ओर जहां सभी एक दूसरे की बखिया उखाड़ने में लगे है वही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा अपनी नेकनीयत और उदारतावाद व्यक्तित्व के धनी अपनी पुरजोर सकरात्मक भूमिका कांग्रेस के प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने में कोई कोर- कसर नही छोड़ रहे है। हर दिन अपनी सिर्फ और सिर्फ पार्टी के लिए व्यस्त हैं, और इन सब बातों को दरकिनार कर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीधर शर्मा की अगुवाई में धुआँधार जनसंपर्क सफल प्रयास भी लगातार किये जा रहे है।
तथा जनता के समक्ष जाकर जनता की समस्याओं से रूबरू होकर जनता के हित को प्रमुखता से से अपना सर्वस्त योगदान भी दे रहे है।
श्री शर्मा ने जनता की समस्याओं को ही प्रमुखता दी है और जनता के हित के लिए जो भी उचित कदम उठाया जा सकता है, विशेष रूप से उन सभी मुद्दों पर गहन चिंतन और निराकरण का पुर जोर प्रयास करने में दिन-रात एक कर रहे है।
वर्तमान में परिस्तिथियां चाहे चुनावी हो पर श्री शर्मा अपने चिरपरिचित स्वभाव के अनुकूल प्रत्येक व्यक्ति के घर घर जाकर लोगों के समक्ष उपस्थित होकर उनके दुःख दर्द से वाकिफ होकर जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर कर एक समृद्ध अनूपपुर का निर्माण करने की तैयारी में लगे है।
उन्होंने आज ग्रामपंचायत बीड़ में जबरदस्त जनसंपर्क किया और इस जनसंपर्क में श्री शर्मा के साथ खेलावन सिंह, घनश्याम सिंह, ठाकुर सिंह, देवेंद्र सिंह, श्री गुप्ता जी,सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपने प्रत्याशी को विजयश्री के लिए जनता से से अपील की तथा भविष्य मे भी निरंतत इस क्षेत्र के लोगो की हर समस्या पर सदैव हर पल उपस्तिथ होकर संकल्पपित रहने की प्रतिज्ञा भी ली और इस चुनावी रणभूमि में किये गए अथक प्रयासों से कांग्रेस प्रत्यासी की बहुमत से जीत की प्रतिकिया पर आत्मविशास पर अपनी मोहर लगाई।