सिवनी, कोटमी और लालपुर में सिंहदेव और शैलेष पांडेय ने भरी हुंकार!
30-अक्टूबर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने दक्षिण मारवाही में धुआंधार प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने सिवनी, कोटमी और लालपुर सहित आसपास के इलाकों में सभाएं की । उन्होंने मरवाही की जनता से कहा कि मरवाही की जिम्मेदारी कांग्रेस को दें, ताकि हम इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास कर सकें। हम सब एक साथ मिलकर कार्य करेंगे और और मरवाही को प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाएंगे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहली बार जनता के सामने एक अच्छी सरकार को चुनने का अवसर आया है । भाजपा सरकार ने हमेशा से ही मरवाही की जनता के साथ अन्याय किया है, लेकिन अब अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि किसानों और गरीबों की सरकार कॉन्ग्रेस अब सत्ता में आ गई है। मरवाही की जनता कांग्रेस को चुनकर बीते 15 साल के अन्याय का बदला संपूर्ण विकास करके लेगी। इस अवसर पर नगर विधायक शैलेश पांडे ने कहा, कि कांग्रेस सरकार ने वर्षों से जनता की मांग को सरकार में आने के बाद पूरा किया है । जिसमें की सबसे महत्वपूर्ण गौरेला पेंड्रा और मरवाही को जिला बनाया गया है । यह तो केवल शुरुआत है, मैं मरवाही की जनता को विश्वास दिलाता हूं , कि यह विधानसभा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में सबसे आगे और सबसे संपूर्णता के साथ विकास की दौड़ में पहले नंबर पर होगा।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सांसद फूलोदेवी नेताम विधायक शैलेश पाण्डेय अम्बिका सिंहदेव पूर्व सांसद इंग्रिड अध्यक्ष मनोज गुप्त जयश्री शुक्ला सुशील शर्मा अज़रा विनय शुक्ला अमित तिवारी नारायण शर्मा संजय गुप्ता सुरेंद्र बेचूराम अहिरेश शंकर कवर अर्चना पोर्ते, ओमवती पेन्द्रों और कांग्रेस के सिवनी के सभी सेक्टर बूथ के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सिवनी की जनता किसान भाई और सभी विशिष्ट जन उपस्तिथ