
प्लेयस्टोर पर किया अपना वेबसाइड अपलोड प्रदेश की सभी नर्सो से जुड़ने की अपील!
2-नवंबर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} संघर्षशील परिचारिका कल्याण संघ निरन्तर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है, और
दोगुनी गति व जोश के साथ राज्य के प्रति अपनी सेवाएं देने की और अपने साथियों के हितों को लेकर पुरजोर अथक प्रयासों में लगी है, इसी कड़ी में आज एक और कदम उठाया गया है। परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ ने अपना वेबसाइट प्लेयस्टोर मे अपलोड किया है, ताकि वेबसाइड के माध्यम से अपनी बात रखी जा सके और उन दूर -दराज के क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही हमारे साथियों की हर समस्याओं पर परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारीगण त्वरित उसे संज्ञान में ले सके।

अब सभी कार्य ऑनलाइन होंगे
पहले हर जगह तुरन्त पहुँच पाना संभव नहीं था अब आप सभी को अपने विचार और अपनी हर समस्याओं पर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए एक ऑनलाइन मंच दिया गया है,और परिचारिका संघ सदैव इस वेबसाइड पर उपलब्ध रहेगा तथा अपने साथियो में जागरूकता लाने में भी सफल हो सकेंगे और
साथ ही राज्य शासन तक अपनी बात हम सहज रूप से तुरन्त पहुंचा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ की सभी नर्सो से अपील हैं जल्द से जल्द play store से app डाउनलोड कर इस समूह से जुड़ कर अपनी सहभागिता निभाये और अपने विचार एवं अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर हमारी एकजुटता का परिचय दे।

