मोटरसाइकिल राइडिंग ग्रुप रॉ (R.A.W) एवं नेचर के रक्षक, 36 मेमोर्स, फ्रेकी बाईकर्स ने मिलकर पर्यटल स्थलों में की साफ सफाई!
2-नवम्बर,2020
कोटा-[जनहित न्यूज़] छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर बिलासपुर शहर के सक्रिय
मोटरसाइकिल राइडिंग ग्रुप रॉ (R.A.W) एवं नेचर के रक्षक, 36 मेमोर्स और कोरबा से फ्रेकी बाईकर्स ने शहर से लगे ग्राम ऑरापानी के पिकनिक स्थल नागखोला जलाशय और झरने के आसपास साफ सफाई की और आए हुए लोगों से भी वहाँ साफ़ सफाई रखने अपील की।
मोटरसाइकिल राइडिंग ग्रुप रॉ (R.A.W) के संयोजक सौरव मजुमदार ने जनहित न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया की वो अब आगे भी ऐसे ही निरंतर जनहित में कार्य करते रहेंगे ताकि हमारे पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिले और क्षेत्रीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिले।