पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से नशे के अवैध सौदागरों की टूटी कमर!
06-नवम्बर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
बिलासपुर में पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन बिलासपुर आर एन यादव के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जा रही है । इसी बीच सिविल लाईन पुलिस को एरिया में मादक पदार्थ के खरीदी विळी करने की सूचना मिली। जिसके बाद विधिक प्रवधानों के अंतर्गत सिविल लाईन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम बनाकर सिविल लाईन क्षेत्र के तालापारा के पास छापामार कार्यवाही कि गई और घेराबंदी कर तीन आरोपियो को हिरासत में लिया गया विधिवत कार्यवाही करते हुये सभी आरोपियों की तलाशी ली गई आरोपी -अभिषेक सोनी पिता गोपी सोनी उम्र 24 साल साकिन अपोलो रोड लिंगियाडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छग) के कब्जे से 5 नग ONEREX कफ सिरप एवं विकी रकम 360 रूपया,अमित यादव पिता स्यनंदलाल 19 साल साकिन ग्राम टिकारी याना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छग.) के के से 90 नग ONEREX कफ सिरप एवं बिकी रकन 480 रूपया, रितिक केदले पिता अमर सिंह गेदले उग्र 20 वर्ष चाफिन तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) के कब्जे से 24 नग ONEREX कफ सिरप एवं विकी रकम 520 रुपया। मादक पदार्थ ONEREX कफ सिरप 172 नग जुमला नगदी रकम 1350 रूपया आरोपियों के कब्जे से जप्त कर विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक शनिप रात्रे उप निरीक्षक संजय बरेठ, उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रआर 505 निर्मल सिंह, जगदीश राठौर,आरक्षक संजीव जांगड़े, सरफराज खान, विकास यादव शामिल रहे जिन्होंने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग अलग टीमों द्वारा छापामारी कार्यवाही कर गांजा,अफीम एवं नशीला सिरण एवं टेबलेट अवैध बिकी करते हुये 20 आरोपियों को गिरपतार किया गया है जिसमें अलग – अलग 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये उक्त प्रकरणी में कुल 16 किलो 200 ग्राम गांजा कुल कीमती 1,04,202 रूपये अफीम 170 ग्राम कीमती 1,04,000 रूपर्क एवं नगदी रकम 23570 रूपये तथा NITROSUM 10 टेबलेट कुल 170 नग MAXCOFF सीरप 100 नग जप्त किया जाकर विवेचना कार्यवाही किया गया।