एनयूएलएम तथा गौठान समिति की महिलाओं ने हस्तनिर्मित गोबर के दीप व धान की बालियों से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को दी दीप पर्व की शुभकामनाएं
13-नवंबर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन बिलासपुर द्वारा संचालित तिफरा गौठान समिति की स्वच्छता दीदियों एवं एनयूएलएम की मिशन मैनेजर श्रीमती, मुसर्रत नाज़, ने आज दीपावली के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं उनके परिवार तथा नगर पालिक निगम बिलासपुर के महापौर, राम शरण यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, अपार आयुक्त राकेश जायसवाल, उपायुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त सती यादव, तथा तिफरा के जोन कमिश्नर राजेश गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित गोबर के दीप व धान की बालियां उपहार स्वरूप प्रदान कर दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान की !
इस अवसर पर अटल श्रीवास्तव ने महिलाओं द्वारा निर्मित दीपों व धान की बालियों की प्रशंसा कर कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई महिलाओं को स्वरोजगार योजना से जोड़कर समाज के मुख्यधारा में समाहित करने का जो कार्य गोधन न्याय योजना से प्रारंभ किया है वह अद्वितीय तथा अनूठा है इससे प्रदेश का भी विकास हो रहा है, उन्होंने महिलाओं को व पूरी एन यू एल एम की टीम को दीपावली की शुभकामनाएं दी, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान कर कहा कि गौठान में औसत रूप से कम शिक्षित महिलाएं जो पहले अपनी आजीविका के लिए घरेलू कार्यों पर आश्रित होती थी उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर गौठान व स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से स्थाई कार्य योजना प्रदान की गई है, क्रियाशील महिलाएं ऐसी योजनाओं से अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर नगर पालिक निगम बिलासपुर तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर अलंकृत कर पाएंगे ऐसी कामना उन्होंने की।
इस अवसर पर आयुक्त प्रभाकर पांडे, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, उपायुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त सती यादव, तथा जोन कमिश्नर राजेश गुप्ता ने टीम एन यू एल एम एवं गौठान समिति को उत्कृष्ट कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया तथा इसके लिए हर संभव सहयोग नगर पालिक निगम प्रशासन बिलासपुर द्वारा किए जाने की बात कही, और साथ ही साथ एनयूएलएम के सभी सी ओ तथा मिशन मैनेजर मुसर्रत नाज और गौठान समिति की सभी महिलाओं को दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की!