नगर वासियो ने 22 जनवरी को दूसरी दीवाली के रूप में मनाने लिया संकल्प…
19 जनवरी 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहरवासी बेहद उत्साहित है। शहर में इस दिन विभिन्न भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगें। जगह-जगह भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। शहरवासियों ने इस दिन को दूसरी दिवाली की तरह मनाने की ठानी है। समूचा नगर श्री राम के भक्तिभाव में डूबा हैं। शहर के चौंक-चौराहों को आकर्षक भगवा तोरन और ध्वज से सजाया गया है।
सत्यम चौक से लेकर सीएमडी चौक तक मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है। इस आयोजन में डॉ ललित माखीजा की अहम भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता उन्होंने 7 जनवरी से ही इस भव्य उत्सव को लेकर अलख जगाने की शुरुआत कर दी थी।
हमने उनसे इस विषय पर चर्चा के दौरान पूछा कि आपने पंद्रह दिन पहले से ही इस आयोजन की शुरुआत क्योकर की तो डॉ ललित माखीजा ने कहा कि धार्मिक आस्था की ज्योत धीरे-धीरे प्रवाहित होकर एक वृह्द रूप ले लेती है आज जो आप नगर को राममय होते देख रहे है उसी अलख का परिणाम है। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जनमानस में आस्था और उल्लास का भाव है।
अयोध्या के श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के प्रति शहरवासी बेहद उत्साहित हैं। हर आयु वर्ग में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह है और सभी विभिन्न आयोजनों के जरिए अपने भक्ति भाव प्रकट कर रहें है। शहर के विभिन्न स्थानों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलश यात्रा, भण्डारा, रैली व यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
घरों में लोग भोग, आरती, पूजन और दिये जलाकर इस दिन की खुशी मनाएंगे। दिवाली की तरह इस दिन को उनके क्षेत्रवासी धूम-धाम से मनाएंगे। इस दिन घरो में रंगोली सजाई जाएगी, दीपक जलाकर वे इस दिन का उत्सव मनाएंगे।