कलेक्टर डॉ मित्तर के निर्देशानुसार
उपायुक्त श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर एवं सहायक आयुक्त भुसाखरे के मार्गदर्शन में हुई बड़ी कार्यवाही!
21-नवम्बर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर आबकारी विभाग द्वारा आज अवैध मदिरा निर्माण एवं धारण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें जारी लगातार कार्यवाही के तारतम्य मैं आज वृत्त मस्तूरी के ग्राम चिल्हाटी मे नदी किनारे 128 प्लास्टिक के डब्बे मैं 5120 किलो महुआ लहान जिससे अनुमानित 1800 लीटर हाथ भट्टी महुआ बनाई जा सकती है जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया जप्त लहान का बाजार मूल्य 307200रुपए एवं 160 लीटर महुआ मदिरा जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 32000 रुपये की जप्ती की कार्यवाही किया गया एवं अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 34(1)क च 34( 2), का प्रकरण कायम किया गया है।
वृत्त सीपत के ग्राम लगरा मैं नाला किनारे 10 प्लास्टिक डब्बा मैं 400 किलो महुआ लहान अनुमानित बाजार मूल्य 24000 रुपये एवं 20 लीटर महुआ शराब अनुमानित बाजार मूल्य 4000 रुपये की जप्ती कार्यवाही किया जाकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, च 34 (2) का प्रकरण कायम किया गया।
सँयुक्त उपलंभन दल में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे, आबकारी उपनिरीक्षक आनन्द वर्मा ,
मुख्य आरक्षक सुरेश कौशिल, राम स्नेही यादव,आबकारी आरक्षक घनश्याम राठौर, राजेश पांडे शामिल रहे।