राम नाम का उद्घोष करते मंदिर में चढ़ाया
भगवा ध्वज..
22 जनवरी 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बैंड एवँ डिस्को लाईट व्यापारियों संघ द्वारा हाथों में भगवा ध्वज लिए, श्रीराम नाम का उद्घोष करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली।
जिसे लेकर नगर सहित पूरे देश भर में अभूतपूर्व उत्सव और उमंग है। पूरा शहर भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है साथ ही श्रीराम के जय घोष से समूचा नगर गूंज उठा। सभी व्यापारी एवँ बैंड कलाकारों ने प्राचीन ठाकुर देव मन्दिर गांधी चौक से श्रीराम भजन के साथ-साथ बैंड बाजे के मधुर गीत-संगीत की धुन पर शानदार प्रस्तुति दी।
बैंड बाजे की शानदार प्रस्तुति देख नगरवासी मंत्र मुग्ध हो उठे। श्री श्याम खाटू बाबा मंदिर जाकर झंडा भेंट कर पूजा अर्चना किया तथा देश प्रदेश सहित शहर में आपसी भाईचारा और अमन शांति के लिए प्राथना किया गया।
बैंड एवं डिस्को लाईट व्यपारियो संघ के अध्यक्ष नासिर खान ने कहा की आज 22 जनवरी का यहाँ दिन हम सबके लिए यादगार ऐतिहासिक बन गया। हमारे लिये बहुत बड़ी खुशी और सौभाग्य की बात है। अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हुआ और श्री राम जी आये। शोभायात्रा में मुख्य रूप संघ के संरक्षक छोटे लाल जयसवाल, सुरेश कुलपहाडी, कृष्ण कुमार कुलपहाडी, बृजेश देवांगन, महेश खोटे , अवधेश विनोडिया, मंगल लखेरे, रवि दास, रौशन बावने, आदि भारी संख्या में व्यापारी एवँ कलाकार उपस्थित थे।