एन.सी.आर.बी. दिल्ली से सूचनार्थ थाना कोनी व साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही…
23 जनवरी 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि दिल्ली एन.सी.आर.बी. से प्राप्त साइबर टीप लाईन रिपोर्ट के संबंध में आरोपी द्वारा अपने मोबाइल नंबर पर 21.01.2022 को 9.47 बजे अपने मोबाइल हैंडसेट पर फेसबुक के माध्यम से महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो लोड कर अन्य व्यक्ति को शेयर कर दिया था। उक्त साईबर टीम लाईन एन.सी.आर.बी. दिल्ली से प्राप्त होने पर थाना कोनी में 67 बी आई.टी. एक्ट एवं पाक्सो एक्ट की धारा 14 के तहत अपराध धारा पंजीबद्ध कर उक्त रजिस्टर्ड सिम धारक को तलब कर पूछताछ करने पर बताया कि मोबाइल को आरोपी अमित डहरिया के द्वारा पीछले दो साल से अपने मोबाइल हैंडसेट रियलमी कंपनी पर उपयोग करना बताया आरोपी अमित कुमार डहरिया को पूछताछ की गई जो अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए प्रकरण में उपयोग किया हुआ मोबइल हेंड सेट को जप्त कराया है। आरोपी को आज दिनांक 23.01.2024 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी गिरफ्तार
अमित कुमार डहरिया पिता स्व.हरप्रसाद डहरिया उम्र 24 साल निवासी ग्राम रमतला थाना कोनी जिला बिलासपुर छ.ग.।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी सउनि भरतराठौर आरक्षक महादेव कुजूर, सूरज कुर्रे, रामायण सिह, विनित कोशले, जितेंद्र मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
अपील- जिला पुलिस बिलासपुर अपील करती है कि किसी भी पोर्नसाइड पर जाकर महिला व बच्चो से संबंधित कोई भी पोर्न विडियो न देखे न ही किसी भी सोशल मिडिया पर उक्त अश्लील विडियो को शेयर करें।