ड्रीमलैंड स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि निताभ सरकार ने किया ध्वजारोह
27 जनवरी 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर आज 75 वे गणतंत्र दिवस पर ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि निताभ सरकार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस कार्यक्रम में शाला की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती तपोषी सरकार भी उपस्थित रही नर्सरी , kg1 , kg2, व क्लास 1 के बच्चों के द्वारा पोयम तथा कविता पाठ किया गया और बहुत ही मनमोहक सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया हर्षित सिंह वह आशुतोष सिंह के द्वारा एकाल देश भक्ति गीत गया गया। हिंदी माध्यम के बच्चों द्वारा नैनाभिराम नृत्य का प्रदर्शन किया गया।
हायर सेकेंडरी के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा का प्रदर्शन करते हुए मनमोहक राउत नाच का प्रदर्शन किया गया तथा हमारे संविधान के ऊपर बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन किया। सना खान के द्वारा गणतंत्र दिवस के ऊपर भाषण दिया गया बच्चों के अथक प्रयास ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साला के शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।