अनाचार का आरोपी युवक गिरफ्तार!
22-नवम्बर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
तखतपुर में एक बार फिर नाबालिग की इज्जत तार तार हो गयी है । घटना जुनापारा चौकी के ग्रामपाली की है जहां एक नशेड़ी ने नाबालिग की अस्मत लूट ली। इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने नारी सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किया है पर आज भी बलात्कार की घटना होना आम बात बन चुकी है। तखतपुर के जुनापारा चौकी के पाली गांव में नाबालिक के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है आपको बता दे कि शनिवार की शाम करीब 7 बजे नाबालिक अपने दादा के घर से वापस अपने घर आ रही थी पर काफी समय मे घर नही पहुची तो घरवालो ने खोजबीन शुरू किया शंका के आधार पर आरोपी विजय माधो बाजपेयी के घर गए तो नाबालिक बेहोशी की हालत में पड़ी मिली घर वालो ने तत्काल नाबालिक को इलाज हेतु हॉस्पिटल पहुचाया नाबालिक ने बताया कि वह दादा के घर से अपने घर जा रही थी तभी पास ही रहने वाले विजय माधो बाजपेयी पीछे से गमछा लपेटकर उठा कर अपने घर ले गया उसके बाद उसके साथ बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट जुनापारा चौकी में की गयी है,,, वही मौके से फ़रार होने वाले आरोपी के खिलाफ घेराबंदी की, इधर जुनापारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है और आदतन नशेड़ी है। जिसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल बलात्कार की घटना ने एक बार फिर से समाज शर्मसार हो गया है और इधर यह भी लोग बोल रहे है कि अब तक लडकिया सुरक्षित नही है। जिसकी वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया है।