स्व चंद्रकांत छल्लानि के नेत्रदान से दो नेत्रहीनों का संवरेगा जीवन…
29 जनवरी 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} चंद्रकांत के नेत्रदान से दो लोगो को मिलेगी रोशनी। सोमवार सुबह अज्ञेनगर निवासी चंद्रकांत छल्लानी जी का 74 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। उनकी धर्म पत्नी श्रीमती शीला देवी पुत्र मेहुल ने नेत्रदान करवाने हैंड्सग्रुप से संपर्क किया।
हैंड्सग्रुप के सदस्य सिम्स से डॉ अखिल व डॉ संजय के साथ उनके निवास जा कर सफल नेत्रदान किया।