हंगर फ्री संस्था ने आश्रम घरौंदा में किया खाद्य सामग्री का वितरण!
24-नवम्बर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
विगत 28 जनवरी 2019 से लगातार भोजन सेवा दे रही संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा रतनपुर रोड स्थित मानसिक रूप से कमजोर बच्चो के आश्रम *घरौंदा* में आंवला नवमी उत्सव मनाया गया – सभी आश्रम वासियों के साथ त्यौहार की खुशियां बांटते हुए – फल फ्रूट , केक आदि वितरित किया गया और साफ सफाई को दृष्टिगत रखते हुए आश्रम को एक अत्याधुनिक वाशिंग मशीन भेंट की गई – संस्था की संयोजिका रेणु गौतम द्वारा भविष्य में और भी मदद का आश्वासन दिया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ अनिता अग्रवाल , सुनीता मिश्रा , रेणु गौतम , रेखा आहूजा , अंजलि चावड़ा , अराधना त्रिपाठी , अंशु गौर मनोज सरवानी , शैलेन्द्र अग्निहोत्री व सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहा।