फेसबुक के माध्यम से हुई थी दोस्ती!
25-नवम्बर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर । शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करने वाला फरार आरोपी को पुलिस ने भिलाई के क्षेत्र के गांव से गिरफ्तार कर लिया है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आकाश साहू चिंगराजपारा निवासी से पीड़िता की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2015 में हुई थी , एक दिन आरोपी उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखते हुए पीड़िता से प्रेम करने बात कही , इस दौरान आरोपी ने शारीरिक सम्बंध बनाये और लगातार आरोपी शारीरिक शोषण करता रहा , पीड़ित द्वारा जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी अपने घर से फरार हो गया , प्रेमी द्वारा धोखा देने के बाद युवती ने सरकंडा थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई , पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध कायम कर आरोपी को तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की आरोपी आकाश साहू भिलाई क्षेत्र के गांव में छुपा हुआ है पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सरकंडा थाना प्रभारी ने एसआई हेमंत सिंह , प्रधान आरक्षक नरेंद्र डीक्सेना , बलवीर सिंह , प्रमोद सिंह , देवेंद्र दुबे , राकेश यादव , लगन खांडेकर की टीम बनाकर रवाना किया और आरोपी को गिरफ्तर कर लाया गया । जिसके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया ।