25-नवम्बर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर तोरवा पुलिस ने अपराध क्रमांक 386/2020 में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी राज कोसले उर्फ डैनी पिता रमेश कोसले उम्र 20 वर्ष निवासी नयापारा सिरगिट्टी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर कोर्ट भेजा जाएगा।